मेरठ, 14 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट इलाके के आरवीसी सेंटर में तेंदुआ दिखने के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे अपने घरों से बाहर निकलने में डरते हैं और घूमते समय सुरक्षा के लिए छड़ी ले जाने को मजबूर हैं।
मंगलवार की रात आरवीसी सेंटर परिसर की पार्किंग में तेंदुए की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसे स्थानीय निवासियों ने भी देखा।
वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जंगली जानवर का पता नहीं चल सका। कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं और लोगों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निगरानी में वन विभाग की टीमों का लगाया गया है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम