अहमदाबाद, 11 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात के कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल को ब्रेन हेमरेज स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों ने कहा है कि 65 वर्षीय मंत्री की हालत में सुधार हो रहा है।
पटेल को जामनगर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मस्तिष्क आघात हुआ।
राजकोट के सिनर्जी अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. संजय तिलाला ने कहा कि पटेल को उनकी सुविधा के लिए रेफर किए जाने से पहले जामनगर के एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार मिला।
पटेल 2012 में राजनीति में शामिल हुए और उसी साल कांग्रेस के टिकट पर जामनगर-ग्राम्या सीट से अपनी पहली विधानसभा सीट जीती। हालांकि, पटेल 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए।
–आईएएनएस
सीबीटी/