मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग का 8GB तक रैम वाला फोन आएगा काम

मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग का 8GB तक रैम वाला फोन आएगा काम

मल्टीटास्किंग के लिए ज्यादा रैम वाले फोन की जरूरत होती है। हालांकि, अगर आप भी एक समय पर बहुत से ऐप्स को चलाना पसंद करते हैं और फोन की स्मूद फंक्शनिंग को प्राथमिकता देते हैं तो सैमसंग के विकल्प पर जा सकते हैं।

सैमसंग अपने ग्राहकों को मल्टीटास्किंग के लिए 8GB तक रैम की सुविधा से लैस फोन कम दाम में ऑफर करता है।

सैमसंग का कौन-सा फोन खरीदें

दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy F04 की बात कर रहे हैं। इस फोन को कंपनी रैम प्लस टेक्नोलॉजी के साथ पेश करती है।

फोन की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन खरीदारी में फोन को लगभग आधी कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, 11499 रुपये के एमआरपी वाले फोन को 6000 से कम में खरीदा जा सकता है।

बैंक डिस्काउंट में कितने रुपये की हो सकती है बचत

Samsung Galaxy F04 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 5999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

  • Samsung Axis Bank Signature credit card से फोन की खरीदारी करते हैं तो 10 प्रतिशत ऑफ के साथ 2500 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Samsung Axis Bank Infinite Credit Card से फोन की खरीदारी करते हैं तो 10 प्रतिशत ऑफ के साथ 5000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Flipkart Axis Bank Card से फोन की खरीदारी करते हैं तो बैंक ऑफर के साथ 5 प्रतिशत डिस्काउंट पाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F04 के की स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर– Samsung Galaxy F04 फोन को कंपनी Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश करती है।
  • डिस्प्ले– Samsung Galaxy F04 फोन 6.5 इंच की HD Display के साथ आता है।
  • रैम और स्टोरेज– Samsung Galaxy F04 फोन 4GB+4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • कैमरा– Samsung Galaxy F04 फोन को कंपनी 13MP + 2MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाती है।
  • बैटरी– Samsung Galaxy F04 फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है।
E-Magazine