पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज है.स्मृतिका वाटिका चारबाग में कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे.पं.दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम देश के उन नेताओं में शामिल हैं,जो देश में प्रखर विचारक रहे थे. प्रेरक व्यक्तित्व वाले नेता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर में रविवार को सुबह 10 बजे दीनदयाल नगर स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेगी.
कहा जाता है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक और एक महान राजनेता थे. इसके साथ ही साथ वे एक समाज सुधारक और महान शुभ चिंतक भी थे. उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानव दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी.दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के दर्शन पर श्रेष्ठ विचार व्यक्त किए हैं.