मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई में शनिवार दोपहर को तोड़फोड़ के कार्य के दौरान खाली इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें एक महिला समेत दो ऑटोरिक्शा चालक घायल हो गए।
बोरीवली पूर्व की नेन्सी कॉलोनी में स्थित पूरी तरह से खाली तीन मंजिला महिंद्रा इमारत को तोड़ा जा रहा था। तभी यह घटना दोपहर करीब 2.45 बजे घटी।
जेसीबी से इमारत को तोड़ा जा रहा था, तभी एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसका मलबा पास में खड़े दो ऑटोरिक्शा पर गिर गया, जिससे उसमें बैठे दो लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान सुमन शुक्ला और रविकुमार राणा के रूप में हुई है। महिला के गर्दन और पैरों पर चोटें आईं हैं, जबकि राणा के सिर, चेहरे और बांह पर चोट है।
उन्होंने तुरंत इलाज के लिए पास के श्रीकृष्ण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो में तोड़फोड़ और इमारत का हिस्सा ढहते हुए दिखाया गया। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके