स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रस्तावना शीर्षक कार्यक्रम लाओस में आयोजित

स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रस्तावना शीर्षक कार्यक्रम लाओस में आयोजित

बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप का “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रस्तावना” कार्यक्रम 1 फरवरी को लाओस में आयोजित हुआ। इससे लाओस के निवासियों और दुनिया भर के पर्यटकों को वसंत त्योहार का अनुभव मिला।

लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिपांडोन ने सीएमजी के कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वसंत त्योहार से जुड़े कार्यक्रमों से लाओस के शहरों में रंग और खुशी जुड़ गई और पर्यटन का भी तेज विकास कायम रहा। इस तरह के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से लाओस के लोग और अच्छे से चीनी संस्कृति और कला को समझ सकेंगे।

चीन-लाओस रेलवे पर अंतर्राष्ट्रीय यात्री ट्रेन अप्रैल 2023 में शुरू हुई। इससे लाओस की राजधानी वियनतियाने से चीन के खुनमिंग तक ट्रेन से सीधे पहुंचा जा सकता है। चीन-लाओस रेलवे दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मित्रवत पुल बन गया है। वियनतियाने से खुनमिंग जाने वाली ट्रेन पर लाओस की अटेंडेंट ने यात्रियों को सीएमजी के सांस्कृतिक उत्पाद दिए और वसंत त्योहार की रीति-रिवाज का परिचय दिया।

लाओस के राष्ट्रीय कला मंडल के सदस्यों ने लाल पोशाक पहनते हुए गायन और नृत्य के जरिए यात्रियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। वियनतियाने रेलवे स्टेशन में सीएमजी के वर्ष 2024 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो स्क्रीन पर लगातार प्रसारित हुआ, जिससे दुनिया भर के पर्यटक आकर्षित हुए। स्थानीय छात्रों और अभिनेताओं ने चीन का परंपरागत ड्रैगन नृत्य भी किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine