टोक्यो, 4 फरवरी (आईएएनएस)। टोक्यो में रविवार को एक रेलवे स्टेशन के आसपास आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना के चलते ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इस दौरान एक ट्रेन में सवार 800 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार जेआर ओइमोरी स्टेशन के पास टोक्यो के ओटा वार्ड के यामाओ में एक रेस्तरां में आग लग गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की 24 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जेआर ईस्ट के हवाले से बताया कि जेआर केहिन-तोहोकू लाइन पर शिनागावा स्टेशन और कामता स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं में ट्रेन परिचालन बाधित रहा।
इस बीच, जेआर कीहिन तोहोकू लाइन पर 10 डिब्बों वाली ट्रेन ओइमोरी स्टेशन और कामता स्टेशन के बीच रुकने के बाद उसमें सवार लगभग 800 यात्रियों को एहतियात के तौर पर पटरियों पर ले जाया गया और उनसे पैदल चलने के लिए कहा गया।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसजीके