ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा : चैप्टर 1' 'पंजुरली दैवा, गुलिगा दैवा' देवताओं का बताएगी इतिहास

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा : चैप्टर 1' 'पंजुरली दैवा, गुलिगा दैवा' देवताओं का बताएगी इतिहास

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर-फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा : चैप्टर 1’ ‘पंजुरली दैवा, गुलिगा दैवा’ देवताओं के इतिहास का वर्णन करेगा।

अनाउंसमेंट वीडियो जारी होने के बाद से फिल्म की कहानी और ऋषभ शेट्टी के किरदार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

फिल्म से रोमांचक विवरण का खुलासा करते हुए एक सूत्र ने कहा, “फिल्म प्राचीन काल से प्रेरणा लेती है और पंजुरली दैवा और गुलिगा दैवा देवताओं की उत्पत्ति के बारे में कहानी बताती है। उनकी उत्पत्ति पर भी प्रकाश डालती है।”

सूत्र ने आगे कहा: “कांतारा ने पंजुरली दैवा के बारे में जानकारी दी। प्रीक्वल दर्शकों को पंजुरली दैवा और गुलिगा दैवा दिव्यताओं के समावेश के साथ एक अनूठा सिनेमाई अनुभव देगा।”

इस बीच, होम्बले फिल्म्स के पास एक दिलचस्प लाइन-अप है जिसमें ‘बघीरा’ और कई अन्य शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine