संयुक्त राष्ट्र ने गाजा पट्टी में अकाल पड़ने की दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र ने गाजा पट्टी में अकाल पड़ने की दी चेतावनी

तेल अवीव, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध पूरे गाजा पट्टी को अकाल की ओर धकेल रहा है।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित संस्था ग्लोबल हंगर मॉनिटरिंग सिस्टम ने कहा कि गाजा पट्टी में पांच लाख से अधिक आबादी भयावह स्थिति में रह रही है।

उन्होंने आगे कहा कि वह युद्धरत गुटों को चेतावनी देता रहा है कि गाजा पट्टी में भोजन और आवश्यक सामग्रियों के विनाश और अभाव के साथ स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

एन्क्लेव में हालात खराब होने के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक ऐसे प्रस्ताव पर बातचीत में फंस गई है, जिससे सहायता वितरण को बढ़ावा मिलेगा।

इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर अचानक हमास हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए इजरायल गाजा में बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया।

7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 20,000 तक पहुंच गई है।

एन्क्लेव में आने वाली खाद्य सामग्री सहित सहायता सामग्री की मात्रा में काफी कमी आ गई, जिससे गाजा में खाद्य सामग्री की अत्यधिक कमी हो गई।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine