पहली नजर के प्यार को दिखाता है मोहित चौहान का नया ट्रैक 'हम मिले थे जहां'

पहली नजर के प्यार को दिखाता है मोहित चौहान का नया ट्रैक 'हम मिले थे जहां'

मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘कुन फाया कुन’, ‘मटरगश्ती’ और ‘तुम हो’ के लिए मशहूर अनुभवी पार्श्व गायक मोहित चौहान का आगामी ट्रैक ‘हम मिले थे जहां’ दो अलग-अलग पीढ़ियों के लिए बनाया गया है।

यह ट्रैक सुपरहिट कंपोजर राजीव-मोना ने कंपोज किया है। इसे रवि बासनेट ने लिखा है, वहीं मोहित ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज दी है। यह ट्रैक युवा रोमांस और पहली नजर में प्यार की भावना को दिखाता है।

ट्रैक का संगीत वीडियो कश्मीर में फिल्माया गया है। दो युवा दिलों के एक-दूसरे के प्यार में पागल होने की कहानी बताते हुए वीडियो में नितांशी गोयल और मृणाल दत्त हैं।

ट्रैक के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, “युवा प्यार एक मधुर, मासूम और सुखद एहसास है। इन भावनाओं को एक गाने में पिरो पाना बहुत खास है। ‘हम मिले थे जहां’ को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसे आज की पीढ़ी के साथ-साथ पुराने स्कूल के लोग भी पसंद करेंगे। इस धुन को जीवंत करने में मेरा समय यादगार रहा और मैं 14 दिसंबर का इंतजार कर रहा हूं जब दर्शक इस धुन का आनंद उठाएंगे।”

‘हम मिले थे जहां’ 14 दिसंबर को रिलीज होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine