इजरायली मिसाइल हमले ने दमिश्क में सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायली मिसाइल हमले ने दमिश्क में सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

दमिश्क, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायली मिसाइल हमले ने राजधानी दमिश्क के आसपास के सैन्य स्थलों पर हमला किया, जो सीरिया में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने वाले हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है।

सीरिया की सना समाचार एजेंसी के अनुसार, रात भर दमिश्क में कई शक्तिशाली विस्फोटों की गूंज सुनाई दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सना रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सीरियाई सेना के एक बयान में कहा गया है कि इजरायली हमला कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से किया गया था।

सीरियाई वायु रक्षा प्रणालियों ने कुछ मिसाइलों को मार गिराया और जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर के अनुसार, इजरायली मिसाइलों ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में सैय्यदा जैनब और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के क्षेत्रों को निशाना बनाया, जहां हिजबुल्लाह और ईरानी मिलिशिया स्थित हैं।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा बलों से संबंधित ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, अब तक किसी मानवीय नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। 2023 की शुरुआत से उसने इजरायल द्वारा सीरियाई क्षेत्र को निशाना बनाने की 62 घटनाएं दर्ज की हैं।

इजरायल ने हाल के वर्षों में सीरिया में कई हवाई हमले किए हैं, कथित तौर पर ईरान समर्थित मिलिशिया और हथियारों की खेप को निशाना बनाया गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि ये ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के खिलाफ किये गये थे।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

E-Magazine