बिहार में मामूली विवाद में भाभी ने देवर को चाकू मारी, मौत

बिहार में मामूली विवाद में भाभी ने देवर को चाकू मारी, मौत

मुंगेर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में भाभी ने देवर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अदलपुर गांव में सिर्फ बिजली के लो-वोल्टेज के मामूली से विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि अदलपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार बुधवार की रात में घर में पंखा चलाकर बैठे हुए थे। इसी दौरान अभिषेक की भाभी सोनी आकर बोली कि पंखा बंद करो, मेरे घर में लगे बल्ब की रोशनी कम हो गई है।

इस पर अभिषेक ने साफ कहा कि हमलोग का अलग-अलग बिजली कनेक्शन है, मैं पंखा बन्द नहीं करूंगा। इस पर सोनी ने अभिषेक को चाकू मार दिया। आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि अभिषेक का विवाह छह महीने पूर्व हुआ था। उसके मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस घटना के बाद मामले की छानबीन में जुटी है जबकि घटना के बाद आरोपी फरार है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

E-Magazine