'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग पर सलमान, कैटरीना ने 'लेके प्रभु का नाम' पर किया डांस

'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग पर सलमान, कैटरीना ने 'लेके प्रभु का नाम' पर किया डांस

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी को-स्टार कैटरीना कैफ के साथ लेटेस्ट फिल्म ‘टाइगर 3’ के गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ पर थिरके।

एक्शन थ्रिलर फिल्म की स्क्रीनिंग पर सलमान के साथ कैटरीना और इमरान हाशमी भी मौजूद थे। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को ब्लू कलर की फुल स्लीव्स टी शर्ट के साथ मैचिंग डेनिम कार्गो पैंट में देखा गया और उन्होंने ब्लैक शूज के साथ लुक को पूरा किया।

कैटरीना फुल स्लीव्स वाली येलो कलर की फ्लोरल ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने न्यूट्रल मेकअप और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। साथ ही बेज कलर की हील्स पहनी थी।

दूसरी ओर, इमरान ग्रे-हाफ स्लीव्स पोलो नेक टी शर्ट और ग्रे डेनिम में बेहद आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया।

स्क्रीनिंग के वीडियो में, कैटरीना और सलमान को ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने पर डांस करते दिख रहा हैं। फैंस उनके नाम लेकर चिल्लाते दिखे। दोनों को स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते देख दर्शक उत्साहित हो उठे।

वीडियो में इमरान को फैंस के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, ”फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई है, जो शायद सबसे कमजोर दिन है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि दिवाली बॉक्स ऑफिस के लिए सबसे कमजोर दिन है। लेकिन, कलेक्शन देखकर इस बात की तस्दीक हो रही है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। और, एक कलाकार यही चाहता है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरे और लोगों को उनका प्रदर्शन पसंद आये। इसलिए, मुझे लगता है कि यह मान्यता है और मैं बहुत खुश हूं।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine