विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर,रोहित शर्मा 47 रन बनाकर लौटे पवेलियन!

विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर,रोहित शर्मा 47 रन बनाकर लौटे पवेलियन!

आईसीसी वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच  भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने आठवें ओवर में अपना पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाते हुए कुल 68 रन बनाए। विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

रोहित शर्मा ने इस पारी में तीसरा छक्का लगाते ही वनडे विश्वकप में सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभी तक वनडे में सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर था। क्रिस गेल ने सर्वाधिक 49 छक्के लगाए थे। अब रोहित शर्मा के नाम इस वर्ल्ड कप में 50 छक्के हो गए।

इंडिया टीम

इंडिया टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड में केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।

टीम ने जीते सभी मैच
दो बार की चैंपियन रही इंडियन टीम का इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अभी तक कुल नौ मैच खेले हैं, सभी जीतकर टेबल में टॉप पर है। टीम ने हर परिस्थिति में अपने आप को साबित किया है। टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत पांच बार की चैंपियन रही आस्ट्रेलिया को हराकर की थी। इसके बाद कई टीमों पर बड़ी जीत दर्ज की।

8वीं बार सेमीफाइनल में टीम इंडिया

इंडिया टीम 8वीं बार जबकि न्यूजीलैंड 9वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रही है। दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में खेल रही है। इससे पहले इंडिया टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के पास हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।

इस वर्ल्ड कप में इंडिया टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को भी मात दी। वहीं, न्यूजीलैंड को धर्मशाला में 4 विकेट से हराया था।

E-Magazine