इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा मुश्किल लक्ष्य

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा मुश्किल लक्ष्य

कोलकाता, 11 नवम्बर (आईएएनएस) बेन स्टोक्स (84), जो रुट (60) और जानी बेयरस्टो (59) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

विश्व कप के सेमीफ़ाइनल अब तय हो गए हैं। भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुंबई में खेला जाएगा और साउथ अफ़्रीका-ऑस्ट्रेलिया कोलकाता में। हालांकि पाकिस्तान को इसमें बदलाव करने के लिए 338 रन का लक्ष्य 6.4 ओवर में हासिल करना होगा, जो असंभव लगता है।

इंग्लैंड के लिए पारी में सबकुछ अच्छा रहा, सलामी जोड़ी की अच्छी शुरुआत से लेकर मिडिल ओवर्स में साझेदारी और अंत में अच्छा फ़िनिश। हालांकि इंग्लैंड ने विश्व कप में लय में लौटने में काफ़ी देर कर दी। पाकिस्तान के लिए भी सेमीफ़ाइनल के लिए दरवाज़े बंद हो गए हैं। लेकिन अब देखना है कि पाकिस्तान की टीम किस अप्रोच के साथ चेज़ करने उतरती है।

पुरुष वनडे विश्व कप के एक संस्करण में अफ़ग़ानिस्तान (87) के बाद इंग्लैंड (85) ने सबसे ज़्यादा विकेट गंवाए हैं।

स्टोक्स ने 76 गेंदों पर 84 रन में 11 चौके और दो छक्के लगाए जबकि रुट ने 72 गेंदों में चार चौके और बेयरस्टो ने 61 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर डेविड मलान ने 31, कप्तान जोस बटलर ने 27, हैरी ब्रूक ने 30 और डेविड विली ने 15 रन बनाये।

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ़ ने 64 रन पर तीन विकेट लिए जबकि शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम को दो-दो विकेट हासिल हुए।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine