वनडे विश्व कप की शीर्ष सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी

वनडे विश्व कप की शीर्ष सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में चल रहे वनडे विश्‍व कप में लीग चरण के अंत के बाद शीर्ष सात टीमें पाकिस्‍तान में होने वाली आठ टीमों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जगह बना पाएंगी। पाकिस्‍तान मेज़बान के तौर पर पहले ही इसमें क्‍वालीफ़ाई कर चुका है।

आईसीसी के प्रवक्‍ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से पुष्टि की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन सिस्‍टम आईसीसी बोर्ड ने 2021 में अप्रूव किया था, जब 2024-31 के चक्र में टूर्नामेंट को आठ टीमों का दोबारा करने का निर्णय लिया गया था।

इस बदलाव से कई बोर्ड चौंक गए हैं, जिसमें विश्‍व कप में खेल रही और नहीं खेलने वाली दोनों टीमें शामिल हैं। जिन्‍होंने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को बताया कि वे इस बात से अनजान थे कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन इस टूर्नामेंट में दांव पर है।

इसका मतलब है कि वेस्‍टइंडीज़, ज़‍िम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड जैसी टीमों को अब इस टूर्नामेंट में क्‍वालीफ़ाई करने का मौक़ा नहीं मिलेगा, क्‍योंकि ये सभी देश 2023 वनडे विश्‍व कप में जगह नहीं बना पाए थे।

यह मामला तब सामने आया जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के संदर्भ में टिप्पणी की, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें कम से कम पता था कि क्‍वालीफ़‍िकेशन दांव पर थे।

नवंबर 2021 में आईसीसी ने 2024-31 के चक्र में पुरुष और महिला के कई ग्‍लोबल इवेंट लांच किए थे, जिसमें 2025 और 2029 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी शामिल थी। मीडिया बयान में आईसीसी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी आठ टीमों की होगी और जिसमें चार-चार टीम के दो ग्रुप होंगे, इसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल होगा।

2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ में रही टीमों ने क्‍वालीफ़ाईकिया था।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine