एक नवंबर से इलाहाबाद हाई‍कोर्ट में मामलों की होगी ई-फाइलिंग

एक नवंबर से इलाहाबाद हाई‍कोर्ट में मामलों की होगी ई-फाइलिंग

प्रयागराज (यूपी), 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अब किसी भी जिले से बैैठकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ऑनलाइन मुकदमे की ई-फाइलिंग की जा सकेेगी। यह सुविधा मेरठ से शुरू होगी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने प्रशासनिक पक्ष से एक अधिसूचना के माध्यम से सभी जिला न्यायाधीशों को अपने-अपने जिलों में ई-सेवा केंद्र उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं ताकि कोई भी वकील/वादी उस सुविधा से अपना मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय या उसकी लखनऊ पीठ में दाखिल कर सके।

ई-सेवा केंद्र की यह ई-फाइलिंग सुविधा एक नवंबर, 2023 से मेरठ से शुरू होगी। अधिसूचना संयुक्त रजिस्ट्रार सौरभ द्विवेदी द्वारा जारी की गई थी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine