एनसीआर में प्रदूषित शेहरो में मेरठ बना तीसरा नंबर वाला शहर,रात का तापमान गिरा

एनसीआर में प्रदूषित शेहरो में मेरठ बना तीसरा नंबर वाला शहर,रात का तापमान गिरा

सर्दी बढ़ने से पहले ही एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। सबसे प्रदूषित देश के 229 शहरों की सूची में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सबसे अधिक पहुंच गया। एनसीआर के प्रदूषित शहरों में मेरठ तीसरे नंबर पर पहुंच गया ह ।

चौबीस घंटे में एनसीआर में हवा चलने से प्रदूषण में गिरावट आई है, लेकिन एनसीआर में मेरठ अब भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है। पहले नंबर पर ग्रेटर नोएडा और दूसरे पर दिल्ली रहा।

एनसीआर में खराब हो रही हवा के चलते एक्यूआई का स्तर बढ़ा हुआ्र है। सोमवार को मेरठ देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। मंगलवार को एक्यूआई 316 से गिरकर 202 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा 248 और दिल्ली 219 के बाद मेरठ तीसरे नंबर पर रहा।

अभी हरियाणा और पंजाब में जलाई जानी वाली पराली का असर भी आने वाले समय में दिखाई देगा। बढ़ते तापमान के चलते लागू किए गए ग्रेप सिस्टम को मेरठ में भी दिल्ली की एक्यूआई की तर्ज पर जारी किया जाएगा।

बेगमपुल रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित
मंगलवार को मेरठ में बेगमपुल सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा, यहां एक्यूआई 240 रहा। दिल्ली रोड पर 228 एक्यूआई रहा जबकि पल्लवपुरम में 214 दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर में 190, जयभीमनगर में 188 एक्यूआई रहा। कई जगह कूड़ा भी जलाया जा रहा है, जिस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।

टॉप टेन शहर में प्रदूषण का हाल
ग्रेटर नोएडा 248
दिल्ली 219
मेरठ 202
हापुड़ 200
मुरादाबाद 188
मुजफ्फरनगर 180
शामली 170
गाजियाबाद 178
नोएडा 166
बागपत 140

रात का तापमान गिरा
पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ रही ठंड का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखता जा रहा है। तापमान में गिरावट के साथ रात में मौसम ठंडा होता जा रहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाह का कहना है कि दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा जबकि रात के तापमान में दो से तीन डिग्री के गिरावट के आसार हैं।
E-Magazine