चीनी यिवू अंतर्राष्ट्रीय छोटी वस्तु (मानक) मेला उद्घाटित

चीनी यिवू अंतर्राष्ट्रीय छोटी वस्तु (मानक) मेला उद्घाटित

बीजिंग, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। 29वां चीनी यिवू अंतर्राष्ट्रीय छोटी वस्तु (मानक) मेला 21 अक्तूबर को चीन के चच्यांग प्रांत के यिवू में शुरू हुआ। 2,400 उद्यम मेले में हिस्सा ले रहे हैं।

बताया जाता है कि वर्तमान मेले में 3,800 अंतर्राष्ट्रीय मानक मंडप स्थापित किए गए हैं। 2,400 उद्यम दैनिक उपभोक्ता सामान, खेल और आउटडोर उत्पाद, संस्कृति, काम, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, निर्माण हार्डवेयर और अन्य व्यवसाय से जुड़े हैं।

व्यापारिक पारिस्थितिक प्रदर्शनी क्षेत्र में एआई तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे बाज़ार निर्माण, डिजिटल व्यापार और सीमा-पार भुगतान आदि में एआई की भूमिका प्रदर्शित हुई है।

पाकिस्तान के खरीदार वुसमैन और उनके साथियों ने यिवू द्वारा विकसित एआई उत्पाद का अनुभव किया। इससे लोग उत्पाद ढूंढ सकते हैं, दुकान का पता लगा सकते हैं और विभिन्न जानकारी की जांच कर सकते हैं।

बताया जाता है कि वर्तमान मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, ताकि चीनी और विदेशी बाजार का फायदा उठाने में उद्यमों को सहायता दी जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine