चेन्नई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिल स्टार धनुष की आगामी फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के बारे में प्रोडक्शन ने फिल्म के दो भागों में आने की अफवाह पर विराम लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि ‘कैप्टन मिलर’ वास्तव में एक एकल भाग वाली फिल्म होगी।
शुरुआत में फिल्म निर्देशक अरुण मथेश्वरन ने यह निर्णय लिया था कि यह दो भागों में रिलीज होगी, हालांकि निर्देशक अपने फैसले से पीछे हट गए हैं।
यह वापसी क्यों हुई इसका कारण पता नहीं चल पाया है। फिल्म प्रोडक्शन हाउस सत्य जोति फिल्म्स ने केवल इतना कहा है कि फिल्म एक भाग में आएगी
यह फिल्म ब्रिटिश भारत में 1930-1940 के दशक पर आधारित है और मिलर नामक एक डाकू पर आधारित है जो खूनी लूटपाट, डकैती और हमलों में लिप्त रहता है।
हालांकि, कहानी अभी भी स्पष्ट नहीं है, जाहिर तौर पर मिलर को उन चीजों का सामना करना होगा जिनसे वह बहुत लंबे समय से भाग रहा है।
‘कैप्टन मिलर’ 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम