नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अहमदाबाद में आज सर्वांगीण उत्कृष्टता से शानदार जीत हुई। टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।”
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।
कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जिससे भारत ने 191 रन के लक्ष्य को 19 ओवर शेष रहते हुए पार कर लिया।
–आईएएनएस
एसजीके