ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम सऊदी अरब में प्रशिक्षण लेगी

ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम सऊदी अरब में प्रशिक्षण लेगी

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय सीनियर महिला टीम इस महीने के अंत में उज्बेकिस्तान में खेले जाने वाले एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर से पहले प्रशिक्षण-सह-एक्सपोजर दौरे के लिए शनिवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो रही है।

सऊदी अरब में कुछ फ्रेंडली मैच खेलने वाली टीम 23 अक्टूबर को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होगी।

सऊदी अरब दौरे के लिए भारतीय सीनियर महिला टीम:

गोलकीपर: सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुडा, इलांगबाम पंथोई चानू, अनीशा।

डिफेंडर: आशालता देवी, स्वीटी देवी, ऋतु रानी, रंजना चानू सोरोखैबम, डालिमा छिब्बर, मनीसा पन्ना, शिल्की देवी हेमम, जूली किशन, अस्तम ओरांव।

मिडफील्डर: प्रियंगका देवी, अंजू तमांग, इंदुमथी कथिरेसन, संगीता बासफोर, अवेका सिंह।

फॉरवर्ड: ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, रेनू, संध्या रंगनाथन, बाला देवी, संजू, प्यारी ज़ाक्सा।

मुख्य कोच: थॉमस लेनार्ट डेननरबी।

–आईएएनएस

एएमजे

E-Magazine