आईएमएफ प्रमुख ने कहा, इजरायल-हमास युद्ध विश्व अर्थव्यवस्था पर काला बादल

आईएमएफ प्रमुख ने कहा, इजरायल-हमास युद्ध विश्व अर्थव्यवस्था पर काला बादल

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को कहा कि इजरायल-हमास संघर्ष ने विश्व अर्थव्यवस्था के क्षितिज को अंधकारमय कर दिया है, जो पहले से ही कमजोर विकास के दौर से गुजर रही है।

जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ “बहुत बारीकी से स्थिति पर नजर बनाए हुए है” कि यह तेल बाजारों को कैसे प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने आईएमएफ और विश्व बैंक की मोरक्को में वार्षिक बैठक में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “साफ है कि यह विश्व अर्थव्यवस्था पर काला बादल है, और निश्चित रूप से इसकी जरूरत नहीं थी।”

उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव और बाजारों में प्रतिक्रियाएं हुई हैं, लेकिन आर्थिक प्रभाव की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम गंभीर झटके झेल रहे हैं जो अब कमजोर विकास और आर्थिक विखंडन से कमजोर दुनिया के लिए सामान्य बात है।”

आईएमएफ ने इस वर्ष के लिए वैश्विक वृद्धि का अनुमान 3 प्रतिशत रखा है, लेकिन 2024 के लिए इसे घटाकर 2.9 प्रतिशत कर दिया है।

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा गाजा से इजरायल पर किए गए हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और तेल बाजारों में हलचल मच गई है। आशंका पैदा हो गई कि यह अमेरिका और ईरान से जुड़े भू-राजनीतिक संघर्ष में फैल जाएगा जो मध्य पूर्व में तेल शिपमेंट को बाधित कर सकता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine