हवाई हमलों ने गाजा में हमास सुरंग नेटवर्क को निशाना बनाया : इजरायल रक्षा बल

हवाई हमलों ने गाजा में हमास सुरंग नेटवर्क को निशाना बनाया : इजरायल रक्षा बल

जेरूसलम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि लेटेस्ट हवाई हमलों का मकसद गाजा पट्टी में सुरंगों के एक नेटवर्क को नष्ट करना था, जिसे हमास दशकों से एक संचालन केंद्र के रूप में इस्तेमाल करता रहा है।

आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”गाजा पट्टी में एक तरफ आम नागरिक हैं और एक तरफ हमास है। यह सोचने की जरूरत है।”

बीबीसी ने प्रवक्ता के हवाले से बताया, ”साल 2007 में आतंकवादी समूह द्वारा इलाके पर नियंत्रण करने के बाद से सुरंगों ने हमास के लिए आपूर्ति के साथ-साथ योजना बनाने और इजरायल के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए एक रास्ते के रूप में काम किया है।”

कॉनरिकस के अनुसार, सुरंगें गाजा शहर के नीचे हैं और खान यूनिस और राफा तक जाती हैं। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी को दो परतों में सोचने की जरूरत है- एक जमीनी स्तर पर नागरिकों के लिए और दूसरी भूमिगत परत हमास के लिए।

अब हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं वह उस दूसरी परत तक पहुंचना है जिसे हमास ने बनाया है। ये कोई बंकर नहीं हैं जहां इजरायल के हमले के समय गाजा के नागरिक पहुंच सकें।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ प्रवक्ता ने आगे कहा कि सुरंगों की विशालता और महत्व ऊपर की जमीन पर घनी आबादी वाले समुदायों द्वारा अस्पष्ट है, जिनमें से कई अब खंडहर हो चुके हैं।

इजरायली वायु सेना गाजा के कई इलाकों पर हमले कर रही है। हम जो कर रहे हैं वह सभी क्षेत्रों में हमास के वरिष्ठ नेताओं पर हमला करने वाले कमांडरों को प्राथमिकता दे रहा है… चाहे वह हमास का हो, हम उस पर हमला कर रहे हैं।

गाजा में इजरायली हवाई हमलों ने सैकड़ों हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया है। ये हमले 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजराइल के खिलाफ किए गए क्रूर हमास हमले के जवाब में किए गए हैं।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 1,200 लोग मारे गए हैं। इस बीच, इजरायली मृतकों की संख्या भी 1,200 है। हमास ने फिलहाल गाजा में कम से कम 150 लोगों को बंधक बना रखा है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine