शेफाली शाह अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट, अभिनेत्री ने कहा- 'अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है'

शेफाली शाह अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट, अभिनेत्री ने कहा- 'अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है'

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। हिट स्ट्रीमिंग सीरीज ‘डेल्ही क्राइम 2’ में अपने काम के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकन को लेकर अभिनेत्री शेफाली शाह बहुत खुश हैं। उन्‍हाेंने कहा कि उन्‍हें इस बात का विश्‍वास नहीं हो रहा है।

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। ऐसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023 में नामांकित होने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह वास्तव में विशेष है। मैं वर्तिका चतुर्वेदी और अपने पसंदीदा शो ‘डेल्ही क्राइम’ सीजन 2 के बहुत करीब हूं। यह सम्‍मान नेटफ्लिक्स, मेरे निर्माता तनुज चोपड़ा और दिल्ली क्राइम में हम सभी के लिए है।

भारत से अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए अन्य नामांकित व्यक्ति जिम सर्भ और वीर दास हैं।

अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023की लिस्‍ट में 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 नामांकित व्यक्ति शामिल हैं।

शेफाली ‘डेल्ही क्राइम’ में डीसीपी वर्तिका चतुवेर्दी का किरदार निभा रही हैं। शो का दूसरा सीजन एक कुख्यात गिरोह की जांच पर आधारित है जो भारत की राजधानी में समाज के बुजुर्ग सदस्यों को लूटता है।

–आईएएनएस

एमकेएस

E-Magazine