जर्मन कप : बायर्न म्यूनिख ने प्रीसेन मुंस्टर को 4-0 से दी मात

जर्मन कप : बायर्न म्यूनिख ने प्रीसेन मुंस्टर को 4-0 से दी मात

बर्लिन, 27 सितंबर (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख ने तीसरे डिवीजन की टीम प्रीसेन मुंस्टर को 4-0 से हराकर जर्मन कप के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार जर्मन दिग्गजों ने शुरूआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। बायर्न ने लगातार प्रीसेन मुंस्टर के खिलाफ दबाव बनाया और 4-0 से जीत हासिल की।

मुंस्टर के कोच साशा हिल्डमैन ने कहा, “एक कोच के रूप में आप स्पष्ट रूप से गेम हारना पसंद नहीं करते। लड़कों ने मेहनत की। मैं अपनी टीम को स्कोर करते हुए देखना पसंद करता लेकिन मुझे अभी भी गर्व है।”

बायर्न के कोच थॉमस ट्यूशेल ने कहा, “हमने मैच को गंभीरता से लिया और जवाबी हमले की अनुमति नहीं दी। हम 90 मिनट तक सतर्क रहे और पहले हाफ में तीन गोल करके मैच को अपने पक्ष में किया। हालांकि, दूसरा हाफ कठिन था क्योंकि प्रतिस्थापनों ने मुश्किलें पैदा की।”

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine