प्रधानमंत्री ने स्वर्ण विजेता भारतीय घुड़सवारी ड्रेसाज टीम को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने स्वर्ण विजेता भारतीय घुड़सवारी ड्रेसाज टीम को बधाई दी

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चार दशकों के अंतराल के बाद एशियाई खेल 2022 में ड्रेसाज प्रिक्स सेंट-जॉर्जेस में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारत की घुड़सवारी टीम को बधाई दी।

पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसाज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है!”

उन्होंने कहा, “हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने अद्वितीय कौशल, टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।”

सुदीप्ति (चिंस्की पर), दिव्यकृति (एड्रेनालिन फ़िरफोड), हृदय (केमक्सप्रो एमराल्ड) और अनुष (एट्रो पर) की भारतीय टीम ने 209.206 प्रतिशत अंक हासिल किए और मेजबान चीन से आगे रही, जिसने 204.882 अंक हासिल किए। हांगकांग ने 204.852 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine