राजकोट (गुजरात), 25 सितंबर (आईएएनएस)। राजकोट में रविवार को एक नाले के ऊपर रखी स्लैब ढह गई, जिससे उस पर खड़े 20 लोग नाले में गिर गए, उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 12 घायल हो गए।
एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना भीड़भाड़ के कारण हुई, लोग बड़ी संख्या में नाले के पास के गणेश पूजा पंडाल में दर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे।
11 एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों सहित त्वरित प्रतिक्रिया दल बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
नगर निगम आयुक्त आनंद पटेल ने कहा, “घायल व्यक्तियों को सिविल अस्पताल भेजा गया। बचाव अभियान चल रहा है (यह जांचने के लिए कि कोई फंसा तो नहीं है)।”
–आईएएनएस
एसजीके