चीन और अमेरिका के बीच एक आर्थिक कार्य समूह की स्थापना

चीन और अमेरिका के बीच एक आर्थिक कार्य समूह की स्थापना

बीजिंग, 23 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी उप प्रधानमंत्री हे लीफंग और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन चीन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों द्वारा इंडोनेशिया के बाली द्वीप में मुलाकात के दौरान हासिल की गई महत्वपूर्ण सहमति को अमल में लाने के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं।

चीन और अमेरिका आर्थिक कार्य समूह स्थापित करने पर सहमत हुए, जिसमें “आर्थिक कार्य समूह” और “वित्तीय कार्य समूह” दो कार्य समूह शामिल हैं।

चीनी और अमेरिकी वित्त मंत्रालय के उप मंत्री स्तर के अधिकारी “आर्थिक कार्य समूह” का नेतृत्व करते हैं। जहां तक “वित्तीय कार्य समूह” का सवाल है, इसका नेतृत्व चीनी जन बैंक और अमेरिकी वित्त मंत्रालय के उप मंत्री स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है।

इसके अलावा, दोनों कार्य समूह आर्थिक और वित्तीय क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर संचार और आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए नियमित और अनियमित बैठकें करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine