बांग्लादेश में डेंगू से एक ही दिन में 21 मौतें

बांग्लादेश में डेंगू से एक ही दिन में 21 मौतें

ढाका, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में डेंगू से एक ही दिन में 21 मौतें दर्ज की गई हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बांग्लादेश में बुधवार को डेंगू के 3,015 नए मामले सामने आए और 21 नई मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस साल अब तक कुल संख्या 176,810 हो गई है और मरने वालों की संख्या 850 से अधिक हो गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2 सितंबर को डीजीएचएस ने 21 मौतों के साथ उच्चतम दैनिक मौतों की सूचना दी थी।

डीजीएचएस आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 71,976 और जुलाई में 43,854 के बाद सितंबर में अब तक डेंगू के 53,002 मामले दर्ज किए गए। कुल 867 मौतों में सितंबर में 274, अगस्त में 342 और जुलाई में 204 मौतें शामिल हैं।

डीजीएचएस ने कहा कि इस साल अब तक देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 165,680 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 2,833 नए मरीज ठीक हुए हैं।

जून-सितंबर की मानसून अवधि बांग्लादेश में डेंगू बुखार का मौसम है, जिसे मच्छर जनित बीमारी के लिए उच्च जोखिम वाला देश माना जाता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine