हजारों ट्रैफिक और पुलिस कर्मियों पर दो अंतरराष्ट्रीय इवेंट की जिम्मेदारी, हर दिन 2.5 लाख अतिरिक्त लोगों का होगा भार

हजारों ट्रैफिक और पुलिस कर्मियों पर दो अंतरराष्ट्रीय इवेंट की जिम्मेदारी, हर दिन 2.5 लाख अतिरिक्त लोगों का होगा भार

नोएडा, 19 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो और मोटोजीपी जैसे दो बड़े इवेंट को सफल बनाने में पूरा प्रशासन जुटा है। इसकी पूरी जिम्मेदारी हजारों पुलिसकर्मियों के कंधों पर भी है। करीब 1400 ट्रैफिक पुलिस और 4000 पुलिसकर्मी इन व्यवस्थाओं में तैनात किए जाएंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 21 से 25 सितंबर तक वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहेगा। यहां प्रतिदिन 80 हजार अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही की संभावना है।

ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 3 सुपर जोन, 12 जोन और 24 सेक्टरों में बांटकर 1400 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर निकलने वाली दूसरे राज्यों की बसों को भी एनएच-24 से होकर जाना होगा।

गौतमबुद्ध नगर में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस आयोजित होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान और राजनीतिक, फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियों समेत वीवीआईपी लोगों का जुटान होगा।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का मानना है कि आयोजनों के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर करीब 80 हजार से अधिक गाड़ियों का बोझ बढ़ेगा। दोनों ही आयोजनों में ढाई से तीन लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। डायवर्जन का पूरा प्लान तैयार हो चुका है।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ से आने वाले दर्शक एग्जिट-2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के विभिन्न गेटों से प्रवेश करेंगे। निर्धारित स्थल पर वाहन पार्क करके टिकट में अंकित सीटिंग स्टैंड में जा सकेंगे।

आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ़ कट से उतरकर सर्किट के साउथ, ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैंड में जा सकेंगे। मोटो जीपी तक ले जाने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था होगी। भारी और मध्यम व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

दिल्ली बॉर्डर से जिले में भारी और मध्यम वाहनों का प्रवेश 21 सितंबर को सुबह 6 बजे से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुण्डपुरा बॉर्डर, परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आवागमन पर रोक रहेगी।

एंबुलेंस, दूध, फल, सब्जी आदि के वाहन आ-जा सकेंगे। आपात स्थिति में लोग यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001, 9355057381 पर कॉल कर सकते हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी

E-Magazine