पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त क़ुरैशी ने 'नफरत पर लगाम लगाने' के लिए वसंत वैली के पूर्व छात्रों का पत्र साझा किया

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त क़ुरैशी ने 'नफरत पर लगाम लगाने' के लिए वसंत वैली के पूर्व छात्रों का पत्र साझा किया

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस.वाई. कुरैशी ने सोमवार को वसंत वैली स्कूल के पूर्व छात्रों का एक पत्र साझा किया, जिसमें स्कूल और टीवी टुडे ग्रुप के संस्थापक अरुण पुरी से आग्रह किया गया कि वे एयरवेव्स से निकलने वाली नफरत वाली आवाजों पर रोक लगाएं। वे लोग जवाबदेह हैं जो समाचार रिपोर्ताज की आड़ में खुलेआम सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लगे हुए हैं।

क़ुरैशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पत्र साझा करते हुए कहा, “यकीन है कि पुरी स्कूल को बंद करने या प्रिंसिपल को प्रोफेसर सुधीर चौधरी को बदलने पर विचार नहीं करेंगे।”

पुरी को लिखे पत्र में पूर्व छात्रों ने कहा : “हम आज आपको वसंत वैली स्कूल के पूर्व छात्रों के रूप में लिख रहे हैं। इंडिया टुडे ग्रुप वसंत वैली स्कूल के संस्थापक हैं और टीवी टुडे, इंडिया टुडे और आजतक सहित कई टेलीविजन चैनलों का मालिक है और उनका संचालन करता है। यह एक ऐसा संगठन है, जिस पर पूर्व छात्रों के रूप में हममें से कई लोगों को अविश्‍वसनीय रूप से गर्व है, क्योंकि आपातकाल, 1984 के दिल्ली दंगे, 2002 के गुजरात सहित हमारे देश के कुछ सबसे काले दिनों के दौरान भी शक्तिशाली लोगों को जिम्मेदार ठहराने की इंडिया टुडे की ऐतिहासिक विरासत है।”

पत्र में कहा गया है कि “आपके द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान के भीतर ही हमने स्वतंत्रता, न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के हमारे संवैधानिक सिद्धांतों को सीखा और आत्मसात किया।”

फिर भी, अफसोस की बात है कि ये वही मूल्य हैं, जिन्हें इंडिया टुडे इकोसिस्टम के भीतर कई लोगों द्वारा लगातार कमजोर किया जा रहा है।

पत्र में लिखा गया है, “हमारा एकमात्र अनुरोध यह है कि इंडिया टुडे समूह के अध्यक्ष और प्रधान संपादक के रूप में आप अपने प्रसारणों से निकलने वाली नफरत पर रोक लगाएं और उन लोगों को जवाबदेह ठहराएं जो समाचार रिपोर्ट की आड़ में खुलेआम सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लगे हुए हैं।“

इसमें इंडिया टुडे ग्रुप की शानदार रिपोर्टिंग पर भी प्रकाश डाला गया।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine