बिहार : भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, कई कागजात बरामद

बिहार : भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, कई कागजात बरामद

मोतिहारी, 18 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कई कागजात और भारत सहित तीन देशों की मुद्रा बरामद की गई है।

पुलिस और जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि रक्सौल में हरैया ओपी अंतर्गत नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को आब्रजन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार विदेशी की पहचान बांग्लादेश निवासी श्रवण बरुवा उर्फ रोनल बरुवा के रूप में हुई है। बांग्लादेशी नागरिक के पास दो भारतीय आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक भारतीय पासपोर्ट, एक कनाडियन वीजा और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

उसके पास से 36 हजार 20 रुपए भारतीय मुद्रा, 200 रुपए नेपाली मुद्रा और 4 लाख 90 हजार कोरियन मुद्रा बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह बोध गया में बौद्ध भिक्षु बनकर रहने का दावा कर रहा है।

–आईएएनएस

एमएनपी

E-Magazine