एसएफआईओ ने नोटबंदी धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद के सीए को किया गिरफ्तार

एसएफआईओ ने नोटबंदी धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद के सीए को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के अधिकारियों ने मुंबई के पुलिस आयुक्त के सहयोग से चार्टर्ड अकाउंटेंट नलिन प्रभात पांचाल को नित्यांक इंफ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अभियोजन के संबंध में जारी समन का पालन करने में विफल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसएफआईओ अधिकारियों ने नोटबंदी अवधि के दौरान अपनी भूमिका के लिए फर्म के मामलों की जांच की और हैदराबाद में एक विशेष अदालत के समक्ष नित्यांक इंफ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और व्यक्तियों के खिलाफ अभियोजन कार्यवाही शुरू की।

पांचाल समन जारी होने के बावजूद हैदराबाद की विशेष अदालत में पेश होने में विफल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पांचाल को 13 सितंबर को विशेष अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

–आईएएनएस

E-Magazine