दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार सुबह भी दिल्‍ली में काफी बारिश हुई थी।

सुबह और दोपहर बाद से देर शाम तक हुई बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में यातायात जाम भी हुआ।

विभाग ने बताया कि शनिवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया – जो मौसमी औसत के आसपास है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मानसून ट्रफ दक्षिणी हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ, दिल्ली के दक्षिण तक फैल गया। इसके अलावा, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने शहर की उच्च तीव्रता वाली बारिश में योगदान दिया।”

भारतीय मौसम विभाग ने अपने एक्‍स हैंडल पर एक पोस्‍ट में लिखा था, “पूरी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।”

मौसम कार्यालय ने रविवार के लिए आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine