मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में थे, जिसमें निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी क्रमश: 1.58 प्रतिशत और 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहे। बोनांजा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक वैभव विदवानी ने ये बात कही है।
निफ्टी ने शुक्रवार को नई ऊंचाई हासिल की और लगातार तीसरे सत्र में 89.3 अंकों की बढ़त के साथ 20,192 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ।
विदवानी ने कहा कि एफटीएसई द्वारा शुक्रवार के अर्ध-वार्षिक रिबैलेंसिंग से बड़ी मात्रा में कारोबार हुआ।एचडीएफसी बैंक और कई अन्य कंपनियों के 26.10 मिलियन शेयर जोड़े गए।
बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम टॉप गेनर्स में थे, जबकि सभी निफ्टी50 स्टॉक शुक्रवार को हरे रंग में थे।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, उम्मीद से बेहतर चीन और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ब्याज दरों में कमी आने के संकेत से घरेलू इक्विटी ने अपने वैश्विक साथियों के बाद अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।
पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सफल जी20 कार्यान्वयन के बाद सेंटीमेंट मजबूत हुई है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की संभावना है।
खेमका ने कहा कि वैश्विक मुद्रास्फीति परिदृश्य के बीच भारत में कम सीपीआई और थोक मुद्रास्फीति राहत देने वाली है।
–आईएएनएस
एसकेपी