'ऊ अंतावा' और 'श्रीवल्ली' जैसे गानों के हिटमेकर देवी श्री प्रसाद लंदन में करेंगे परफॉर्म 

'ऊ अंतावा' और 'श्रीवल्ली' जैसे गानों के हिटमेकर देवी श्री प्रसाद लंदन में करेंगे परफॉर्म 

मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद लंदन में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। वह अगले साल जनवरी में ब्रिटेन की राजधानी ओवीओ एरिना वेम्बली में परफॉर्म करेंगे। वह ‘पुष्पा : द राइज’, ‘रंगस्थलम’, ‘वाल्टेयर वीरय्या’, ‘पुली’ और अन्य में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। 

मलेशिया में अपने अविस्मरणीय ‘ऊ सोलरिया’ और अमेरिका में ‘ऊ अंतावा’ के बाद रॉकस्टार डीएसपी के नाम से मशहूर देवी श्री प्रसाद दो दिनों के लिए लंदन में स्टेज की शोभा बढ़ाएंगे।

पहले दिन, वह अपने तेलुगु चार्ट-टॉपर्स पर परफॉर्म करेंगे और दूसरे दिन, वह अपने तमिल परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

दर्शकों के साथ उनके गहरे जुड़ाव को देखते हुए, इस आयोजन को बेहद जरूरी माना जाता है। वह 13 और 14 जनवरी, 2024 को ओवीओ एरिना वेम्बली में परफॉर्म करेंगे।

इससे पहले, ‘पुष्पा: द राइज’ में उनके काम के लिए बेस्ट म्यूजिक के नेशल अवॉर्ड के विजेता घोषित होने की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, संगीतकार ने इसे एक गहरा सम्मान बताया।

‘पुष्पा : द राइज’ का साउंडट्रैक एक बड़ी सफलता थी, जिसमें ‘ऊ अंतावा’ और ‘श्रीवल्ली’ जैसे गाने तुरंत हिट हो गए। डीएसपी के संगीत ने फिल्म की समग्र अपील में इजाफा किया और इसे ब्लॉकबस्टर हिट बनने में मदद की।

उन्होंने उस समय एक बयान में कहा था, “‘पुष्पा’ के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना एक गहरा सम्मान है। इस फिल्म के लिए संगीत तैयार करना चुनौतियों और पुरस्कारों की यात्रा थी। निर्देशक सुकुमार को मेरा हार्दिक आभार और अल्लू अर्जुन को उनके असाधारण चित्रण के लिए हार्दिक बधाई।”

वर्कफ्रंट की बात करें को, संगीतकार के पास ‘पुष्पा : द रूल’ और ‘कांगुवा’ पाइपलाइन में हैं।

–आईएएनएस

पीके

E-Magazine