नेहा त्रिपाठी ने डब्ल्यूपीटी के 12वें चरण में दो शॉट की बढ़त बनायी

नेहा त्रिपाठी ने डब्ल्यूपीटी के 12वें चरण में दो शॉट की बढ़त बनायी

गुड़गांव, 14 सितंबर (आईएएनएस) नेहा त्रिपाठी ने गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड में महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण में बैक नाइन पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-अंडर 32 का कार्ड खेला और 5-अंडर 67 के स्कोर के साथ अपनी एक शॉट की बढ़त को दो तक बढ़ा दिया।

जैसे ही नेहा 68 और 67 के राउंड के साथ नौ-अंडर 135 पर पहुंचीं, उनका पीछा रिया यादव कर रही थीं, जिन्होंने पहले राउंड में अच्छे प्रदर्शन के बाद और भी बेहतर 5-अंडर 67 जोड़कर कुल 7-अंडर 137 का स्कोर बनाया।

अस्मिथा सतीश (71-70) और गौरिका बिश्नोई (69-72) 3-अंडर 141 के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रिधिमा दिलावरी ने 70 में डबल बोगी की और 2-अंडर 142 के साथ पांचवें स्थान पर हैं ।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine