मैं औसत दर्जे के अभिनेताओं के साथ काम नहीं करता : विवेक अग्निहोत्री

मैं औसत दर्जे के अभिनेताओं के साथ काम नहीं करता : विवेक अग्निहोत्री

नई दिल्ली 13 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि वह अपनी फिल्मों में औसत दर्जे के अभिनेताओं के साथ काम नहीं करते। वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेताओं को लेते हैं, जो अपनी कला में महान हैं।

विवादास्पद लेकिन बेहद सफल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने दिल की बात कहने के लिए जाने जाते हैं।

उनकी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज के लिए तैयार है। मंगलवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म के ट्रेलर ने देश में काफी हलचल मचा दी है और हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है।

फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी हैं, जो फिल्म की निर्माता भी हैं और एक वैज्ञानिक की भूमिका निभा रही हैं।

जब उनसे पूछा गया कि किस वजह से उन्होंने अपनी पत्नी को फिल्म में लिया और उनके साथ काम करना कैसा रहा, तो उन्होंने कहा, “मैं औसत दर्जे के कलाकारों को नहीं लेता। मैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेताओं को लेता हूं। पल्लवी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और इसीलिए उन्हें मेरी फिल्म में जगह मिलती है। इसके अलावा, वह इंडस्ट्री में मुझसे सीनियर हैं। वह चरित्र में आयाम और गतिशीलता लाती है। वह स्मार्ट और बुद्धिमान हैं। बुद्धिमान अभिनेताओं के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है।”

फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह उन सबसे कठिन फिल्मों में से एक है जो मैंने अब तक बनाई है या बनाऊंगा। यह जटिल विज्ञान पर आधारित है। हमें अदृश्य चीजों से दृश्यता बनानी थी। फिल्म के आसपास सब कुछ इतना कठिन था और मुझे इसे इतना सरल बनाना था कि एक अशिक्षित भारतीय महिला भी इसे समझ सके। मुझे लगता है कि हम इसे हासिल करने में सक्षम हैं।”

‘द वैक्सीन वॉर’ एक मेडिकल थ्रिलर फिल्म है, जो विवेक द्वारा निर्देशित और पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित है। यह भारत में कोविड-19 महामारी के दौरान को-वैक्सीन के विकास की सच्ची कहानी पर आधारित है।

फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

पीके

E-Magazine