चेन्नई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे निदेशक (वित्त) सी.बी. अनंतकृष्णन का कार्यकाल 1 अगस्त, 2023 से छह महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अनंतकृष्णन छह महीने तक या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या सरकार के अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के सीएमडी के रूप में बने रहेंगे।
कंपनी के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के विस्तार को मंजूरी देने के फैसले पर रक्षा मंत्रालय ने मुहर लगा दी।
–आईएएनएस
एसकेपी