रिजर्व डे में शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, ओवरों में नहीं हुई कोई कटौती

रिजर्व डे में शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, ओवरों में नहीं हुई कोई कटौती

कोलंबो, 11 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर फोर मैच सोमवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे पर भी बारिश के बाद शाम 4:40 बजे से शुरू हो गया है। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच में ओवरों की कोई कटौती नहीं की गई है।

भारतीय समयानुसार रिजर्व डे पर 4.40 बजे मैच शुरू हुआ। ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है। अगर और बारिश नहीं हुई तो दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।

मैच रिडर्व डे पर जाने से पहले भारत ने कल 24.1 ओवर बल्लेबाजी की थी। अब रिजर्व डे (11 सितंबर) पर इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होनी थी।

रविवार को बारिश आने से पहले 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 147 रन बना चुकी थी । विराट कोहली (8 रन) और केएल राहुल (17 रन) पर नाबाद थे।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine