बीजिंग, 10 सितंबर (आईएएनएस)। हांगझाऊ एशियाई खेलों के मुख्य मीडिया सेंटर यानी एमएमसी का परीक्षण संचालन 9 सितंबर की सुबह शुरू हो गया। इसके साथ ही चीन ने दुनिया भर के मीडिया पत्रकारों के स्वागत के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं।
हांगझाऊ एशियाई खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण गैर-प्रतियोगिता स्थल के रूप में मुख्य मीडिया सेंटर एशियाई खेलों के आयोजनों के दौरान 10,000 से अधिक पत्रकारों के लिए आगमन और प्रस्थान, परिवहन सहायता, भाषा अनुवाद, खानपान सेवाएं और सामग्री किराये जैसी सेवाएं प्रदान करेगा।
मुख्य मीडिया केंद्र के कमांडर हुआंग हाइफ़ेंग ने कहा कि मुख्य मीडिया केंद्र ने 23 मार्च को प्रदर्शनी लेआउट का काम शुरू किया और 15 जुलाई को प्रदर्शनी का निर्माण पूरा किया। मुख्य मीडिया केंद्र की टीम 15 अगस्त के बाद से पूरी तरह से स्थानांतरित हो गई है और विभिन्न अभ्यासों का आयोजन किया है। वर्तमान में, मुख्य मीडिया केंद्र से सारा काम चल रहा है।
बताया गया है कि मुख्य मीडिया केंद्र 18 सितंबर को अपनी आधिकारिक परिचालन अवधि में प्रवेश करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे