पीएम मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा ट्रूडो के समक्ष उठाया

पीएम मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा ट्रूडो के समक्ष उठाया

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को वहां चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में नई दिल्‍ली की कड़ी चिंताओं से अवगत कराया।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक के दौरान, मोदी ने ट्रूडो से कहा कि ये तत्व अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को नुकसान की धमकी दे रहे हैं।

बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा, “संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए। ऐसे खतरों से निपटने में दोनों देशों के लिए सहयोग करना जरूरी है।”

बयान में कहा गया है कि मोदी ने साथ ही इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं।

मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि भारत-कनाडा संबंधों की प्रगति के लिए आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित संबंध आवश्यक है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine