पीएम मोदी के नेतृत्व में खोई हुई कलाकृतियों की पुनर्प्राप्ति जारी : रेड्डी

पीएम मोदी के नेतृत्व में खोई हुई कलाकृतियों की पुनर्प्राप्ति जारी : रेड्डी

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत खोई हुई कलाकृतियों की पुनर्प्राप्ति जारी है।

मंत्री ने यह बात इस बात का जिक्र करते हुए कही कि शिवाजी का ‘वाघ नख’ यूनाइटेड किंगडम (यूके) से देश में वापस लाया जाएगा।

मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”नरेंद्र मोदी सरकार के तहत हमारी खोई हुई कलाकृतियों और वस्तुओं की पुनः प्राप्ति जारी है। छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतिष्ठित ‘वाघ नख’ ब्रिटेन से लौटने के लिए तैयार है। इसे हथियार का इस्तेमाल अफजल खान पर विजय पाने के लिए किया गया था।

रेड्डी ने एक ग्राफिक भी साझा किया जिसमें लिखा था, “भारत ने अपने इतिहास को पुनः प्राप्त किया।” आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिष्ठित वाघ नख को ब्रिटेन से वापस लाया जाएगा। हथियार का इस्तेमाल अफजल खान को हराने के लिए किया गया था। भारत के राजनयिक प्रयासों के लिए यह एक बड़ी जीत है।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पिछले नौ वर्षों में 231 चोरी हुई प्राचीन वस्तुएं भारत वापस लाई गई हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने हमारी विरासत को संरक्षित करने और नई विरासत बनाने को उच्च प्राथमिकता दी है।

–आईएएनएस

एफजडे

E-Magazine