मुक्केबाज मनीष कौशिक, मंजू रानी फाइनल में

मुक्केबाज मनीष कौशिक, मंजू रानी फाइनल में

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी और 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक ने शुक्रवार को बोस्निया और हर्जेगोविना के साराजेवो में 21वें मुस्तफा हजरुलाहोविच मेमोरियल टूर्नामेंट में समान सर्वसम्मत जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।

मनीष (63 किग्रा) ने भारत के लिए दिन की शुरुआत अफगानिस्तान के मोहम्मद सरवारी के खिलाफ की। मनीष ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से मात देने के लिए तीन राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ आक्रमण किया।

फाइनल में अब मनीष का मुकाबला फिलिस्तीन के मोहम्मद सउद से होगा।

मंजू रानी (50 किग्रा) ने हंगरी की पेट्रा मेजेई के खिलाफ रिंग में उतरते समय इसी तरह का दबदबा दिखाया। मंजू अपने त्वरित क्षण और शक्तिशाली मुक्कों से प्रतिद्वंद्वी के लिए बहुत मजबूत साबित हुईं और 5-0 से शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंच गईं।

अब वह स्वर्ण पदक हासिल करने की कोशिश में अफगानिस्तान की सादिया ब्रोमांड से भिड़ेंगी।

मंजू रानी (50 किग्रा), बरुण सिंह शगोलशेम (51 किग्रा), विनाक्षी (57 किग्रा), आकाश कुमार (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) अपने फाइनल मुकाबले के लिए आज मैदान में उतरेंगे।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine