बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ को रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ने कोर्ट ऑफ रीजेंट्स में शामिल किया

बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ को रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ने कोर्ट ऑफ रीजेंट्स में शामिल किया

बेंगलुरु, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बायोकॉन लिमिटेड और बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ को रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ एडिनबर्ग (आरसीएसईडी) का रीजेंट नियुक्त किया गया है। बायोकॉन की एक विज्ञप्ति में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

कॉलेज के कोर्ट ऑफ रीजेंट्स के नवीनतम सदस्य के रूप में अपनी नियुक्ति पर मजूमदार-शॉ ने कहा, “रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स एडिनबर्ग का रीजेंट नियुक्त होने पर मैं बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं – दुनिया का सबसे पुराना सर्जिकल कॉलेज होने के नाते, जहां 100 देशों के लगभग 30 हजार सदस्‍य हैं। आरसीएसईडी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करके सर्जिकल और दंत चिकित्सा अभ्यास के उच्चतम मानकों का समर्थन कर रहा है। मैं कॉलेज के मिशन में योगदान देने और सर्जिकल उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।”

कोर्ट ऑफ रीजेंट्स में अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित और निपुण व्यक्तियों का एक समूह शामिल होता है जो कॉलेज को सलाह और विशेषज्ञता प्रदान करते हैं।

एडिनबर्ग का रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स एक प्रतिष्ठित स्कॉटिश मेडिकल एसोसिएशन है जिसकी स्थापना 1505 में किंग जेम्स IV द्वारा दिए गए रॉयल चार्टर द्वारा की गई थी। यह 100 देशों में छात्रों समेत लगभग 30,000 सदस्यों के साथ दुनिया का सबसे पुराना सर्जिकल कॉलेज है, और उनमें से लगभग आधे विदेशों से हैं।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine