नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करने के बाद यह भी कहा कि ये उनकी फाइनल टीम है, जिसमें बदलाव की गुंजाइश कम है।
एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित की कप्तानी में घर में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यों वाले स्क्वाड में कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं हुआ और जिस स्क्वाड की उम्मीद लगाई जा रही थी, करीब-करीब वही चुना गया है।
सूर्यकुमार यादव टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं, केएल राहुल की फिटनेस को लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है। लेकिन, वो भी अपनी जगह बनाने में एक बार फिर सफल रहे हैं।
टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उपकप्तान रहेंगे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी के दम पर ईशान किशन ने वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह कायम रखी।
राहुल के टीम में होने से संजू सैमसन, जो एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी हैं। अब टीम से बाहर हो गए हैं, साथ ही तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर कर दिया गया है।
बल्लेबाजों में रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी हैं, जो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि, केएल राहुल की प्लेइंग-11 में वापसी के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
हार्दिक, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर टीम में ऑलराउंडर होंगे।
लंबी चोट के बाद सफल वापसी करने के बाद जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी समूह का नेतृत्व करेंगे। उनका साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज देंगे, जबकि कुलदीप यादव टीम में विशेषज्ञ स्पिनर हैं।
जो टीम बीसीसीआई ने चुनी है, उसमें 28 सितंबर तक बगैर आईसीसी की मंजूरी के बदलाव की गुंजाइश रहेगी।
भारत की विश्व कप टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम