भारत के आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान की कक्षा दूसरी बार बढ़ाई

भारत के आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान की कक्षा दूसरी बार बढ़ाई

चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार तड़के कहा कि उसने अपनी अंतरिक्ष आधारित सौर वेधशाला आदित्य-एल1 को एक नई कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, यह मंगलवार सुबह 2.45 बजे बेंगलुरु स्थित उसके ट्रैकिंग सेंटर से किया गया।

नई कक्षा 282 किमी गुणा 40,225 किमी है।

इसरो ने कहा कि मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में उसके ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया।

इसरो ने कहा कि अगला कदम 10 सितंबर को लगभग 02:30 बजे, आईएसटी के लिए निर्धारित है।

गौरतलब है कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को शनिवार को पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया गया था।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine