झारखंड के सिमडेगा में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों का हमला, पोकलेन मशीन फूंक डाली, छोड़ा पर्चा


रांची, 2 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के सिमडेगा जिले में कनरवा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के उग्रवादियों ने हमला बोला है।

शुक्रवार-शनिवार की रात हुए इस हमले के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटनास्थल सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के अंतर्गत है।

यहां हटिया-राउरकेला रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। बताया गया कि हथियारबंद उग्रवादी यहां पहुंचे और तोड़-फोड़ मचाई। पोकलेन मशीन को आग लगाने के बाद पंडित नाम के उग्रवादी ने हस्तलिखित पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा।

एसडीपीओ डेविड डी ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से मिले पर्चे को जब्त कर लिया है। सीडीपीओ और पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। बता दें कि बानो प्रखंड का इलाका हमेशा से पीएलएफआई उग्रवादियों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है। पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को करीब तीन महीने पहले पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। वह जेल में है, लेकिन उसके संगठन के नाम पर हिंसक घटनाएं अब भी अंजाम दी जा रही हैं।

–आईएएनएस

एसएनसी


Show More
Back to top button