चीन दुनिया के साथ विकास के अवसर साझा करने पर जोर देता है : संयुक्त राष्ट्र में चीनी प्रतिनिधि

चीन दुनिया के साथ विकास के अवसर साझा करने पर जोर देता है : संयुक्त राष्ट्र में चीनी प्रतिनिधि

बीजिंग, 31 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि ताई पिन ने 30 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम (यूएनडीपी), संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या फंड (यूएनएफ़पीए) और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के कार्यकारी बोर्ड (यूएनओपीएस) के 2023 वार्षिक दूसरे नियमित सत्र में भाषण दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन दुनिया के साथ विकास के अवसर साझा करने पर जोर देता है।

ताई पिन ने कहा कि चीन सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के संसाधनों को एकीकृत करने और नीली अर्थव्यवस्था, स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल वित्त जैसे क्षेत्रों में अभिनव समाधान शुरू करने, विकासशील देशों की स्थायी वित्तपोषण क्षमताओं को बढ़ाना, गरीबी उन्मूलन और समानता को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी की सराहना करता है।

यूएनडीपी के सामने विकास संसाधनों की कमी की समस्या मौजूद है, इससे लेकर चीन अत्यधिक चिंतित है। साथ ही, चीन पारंपरिक दाता देशों से अपनी वित्त पोषण संबंधी प्रतिबद्धता और जलवायु वित्त प्रतिबद्धताओं को ईमानदारी से पूरा करने और मुख्य संसाधन योगदान बढ़ाने का आह्वान करता है।

आशा है कि यूएनडीपी साझेदारी निर्माण को मजबूत करते हुए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा, और दक्षिण-दक्षिण सहयोग एवं त्रिपक्षीय सहयोग का समर्थन करना जारी रखेगा।

ताई पिन ने यह भी कहा कि चीन दुनिया के साथ विकास के अवसर साझा करने पर जोर देता है। चीन वैश्विक विकास पहल को प्रस्तावित और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करता है। पिछले दो वर्षों में, व्यावहारिक सहयोग परियोजनाओं की संख्या 100 से अधिक हो गई है।

हाल ही में समाप्त हुए 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन ने वैश्विक विकास पहल को लागू करने के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर का एक विशेष फंड स्थापित करने की घोषणा की। यह सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी लाने में सभी देशों का दृढ़ता से समर्थन करेगा।

चीन वैश्विक विकास पहल के ढांचे के आधार पर यूएनडीपी और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक है, ताकि हम संयुक्त रूप से विकास चुनौतियों का समाधान करें और किसी भी देश या व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine